शेयर मंथन में खोजें

ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) में बढ़त से बीएसई ऑयल ऐंड गैंस सूचकांक फिसला

ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) के 70 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुँचने से आज बीएसई ऑयल ऐंड गैंस (BSE Oil & Gas) सूचकांक 1.50% से अधिक की कमजोरी दिखा रहा है।

करीब 11.50 बजे बीएसई ऑयल ऐंड गैंस सूचकांक 231.71 अंक या 1.60% की गिरावट के साथ 14,266.47 अंक पर है। इस सूचकांक में केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ही हरे निशान (0.50% की बढ़त के साथ 897.30 रुपये) में है, जबकि 09 शेयर कमजोर स्थिति में है।
सूचकांक पर गेल 4.59%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम 3.60%, पेट्रोनेट एलएनजी 2.73%, इंद्रप्रस्थ गैस 2.03%, भारत पेट्रोलियम 1.79% और ऑयल इंडिया 1.57% की कमजोरी दिखा रहा है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख