शेयर मंथन में खोजें

अंतिम कारोबारी हफ्ते में 43% से अधिक तक उछले ये शेयर

शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मजबूती आयी।

सेंसेक्स 35,500 और निफ्टी 10,800 के ऊपर बंद हुआ। वहीं इस सप्ताह के दौरान कई शेयरों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 43% से ज्यादा की मजबूती प्राप्त की। इनमें महामाया स्टील में सबसे अधिक 43.32%, एएमजे लैंड में 29.20%, डेक्कन गोल्ड में 28.14%, सयाजी इंडस्ट्रीज में 27.60%, सतिया इंडस्ट्रीज में 27.56%, क्रिएटिव कास्टिंग में 27.56%, कोस्टल कॉर्पोरेशन में 27.51% और स्वराज ऑटोमोटिव्स में 27.50% की वृद्धि दर्ज की गयी।

इसके अलावा चोखानी सिक्योरिटीज, दौलत इन्वेस्टमेंट, मित्शी इंडिया, लाइम केमिकल्स, जेआर फूड्स, एसकेआईएल इन्फ्रास्ट्रक्चर, चेन्नई फेरस, ग्रैंडियर प्रोडक्ट्स, मोटर ऐंड जनरल औऱ गीतांजली जेम्स में 26.73% से 27.49% के बीच मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 12 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख