शेयर मंथन में खोजें

कमजोर संकेतों के बावजूद बाजार ने नहीं छोड़ा हरे रंग का साथ, सुधार के साथ बढ़त पर बंद

 यूएस फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा दरों में बढ़ोतरी पहले के अनुमान से अधिक होने की संभावना है। ताजा आर्थिक आंकड़े उम्मीद से ज्यादा मजबूत हैं। आंकड़ों से मिले संकेत से दरों में ज्यादा बढ़ोतरी की जरूरत दिख रही है। उन्होंने माना कि महंगाई की लड़ाई में वृद्धि दर पर असर पड़ सकता है।

 बाजार को 22 मई को फेड से 0.5% बढ़ोतरी की उम्मीद लग रही है। जेरोम पॉवेल के बयान अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखी गई। डाओ 575 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक में 1.25% की गिरावट रही। यूरोप के बाजारों में 0.5% की गिरावट देखी गई। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की करीब 150 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। बाजार में निचले स्तर से शानदार सुधार देखा गया। लगातार तीसरे दिन बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। खरीदारी वाले सेक्टर में ऑटो, बैंकिंग सेक्टर रहे। फार्मा और मेटल सेक्टर में थोड़ा दबाव देखने को मिला।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 59,845 का निचला स्तर जबकि 60,403 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,602 का निचला स्तर जबकि 17,766 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,100 का निचला स्तर जबकि 41,625 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.21% या 124 अंक चढ़ कर 60,348 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.24% या 43 अंक चढ़ कर 17,754 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.55 या 227 अंक चढ़ कर41,577 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 150 अंक सुधरकर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स में 500 अंकों का सुधार दिखा। निफ्टी बैंक में भी निचले स्तर से 477 अंकों का सुधार दिखा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 2.37%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.53%, एलऐंडटी (L&T) 1.38% और एनटीपीसी (NTPC) 1.16% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। एलऐंडटी में मजबूती की वजह मॉर्गन स्टैनली की ओर से लक्ष्य में बढ़ोतरी भी रहा। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 2.25%, हिंडाल्को 1.636%, टेक महिंद्रा 1.08% और अपोलो हॉस्पिटल 1.02% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

कारोबारी सत्र के दौरान फोकस में रहने वाले शेयरों में अजंता फार्मा 6% की तेजी के साथ बंद हुआ क्योंकि 10 मार्च को बायबैक प्रस्ताव पर बोर्ड बैठक है। लगातार कंपनी को ऑर्डर मिलने से एचएएल में (HAL) 5.60% का उछाल रहा। शुगर शेयरों में आज तेजी रही और मवाना शुगर 20% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ। वही 13% इक्विटी के ब्लॉक डील होने के बाद किर्लोस्कर ऑयल का शेयर 20% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में शुगर शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। रेणुका शुगर्स 7.20% और बलरामपुर चीनी 6.60% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। वही टीसीएनएस क्लोदिंग 7.25% और ईआईएच (EIH) 5.68%तक की बढ़त के साथ बंद हुए। गिरावट वाले शेयरों में मैक्रोटेक डेवलपर्स 5.93%, पीबी फिनटेक 3.97%, एपीएल (APL) अपोलो 3.74% और नायका 3.21% तक के गिरावट के साथ बंद हुए।

 


(शेयर मंथन, 08 मार्च, 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"