शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद

 वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। बैंकिंग शेयरों में आई गिरावट से अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। डाओ 550 अंक गिर कर 4 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया, वहीं नैस्डैक में 2% की गिरावट देखने को मिली।

 वहीं एसऐंडपी (S&P) 500 में 2% की कमजोरी दर्ज की गई। यूरोप के बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। बाजार में गिरावट की बड़ी वजह वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेत रहे। अमेरिका में पहले सिलिकॉन वैली बैंक के दिवालियेपन होने के बाद सिग्नेचर बैंक की भी खस्ता हालत ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया। हालाकि बैंकों के जमाकर्ताओं को अमेरिकी सरकार की ओर से मिले आश्वासन के बाद शुरुआती दौर में भारतीय बाजार को थोड़ी मदद मिलती दिखी, लेकिन यह ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 58,094 का निचला स्तर जबकि 59,511 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,113 का निचला स्तर जबकि 17,530 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 39,454 का निचला स्तर जबकि 40,690 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.52% या 897 अंक गिर कर 58,238 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.1.49% या 259 अंक गिर कर 17,154 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 2.27% या 921 अंक गिर कर 39,565 पर बंद हुआ।

 निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 7.40%, एसबीआई (SBI) 3.17%, टाटा मोटर्स 3.09% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) 2.71% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इंडसइंड बैंक में गिरावट की वजह बोर्ड की ओर से सुमंत कठपालिया को 3 साल के लिए दोबारा नियुक्त करने के फैसले के बाद भी भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से केवल 2 साल के लिए मंजूरी मिलना रहा। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा मुख्य रुप से रहा जिसमें 6.84% तक की तेजी देखी गई। इस तेजी की वजह मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के तौर पर मोहित जोशी की नियुक्ति का कंपनी की ओर से ऐलान रहा। आपको बता दें कि मोहित जोशी इन्फोसिस के पूर्व प्रेसिडेंट रह चुके हैं। मोहित जोशी कंपनी में सी पी गुरनानी की जगह लेंगे। वहीं अपोलो हॉस्पिटल 0.64 फीसदी तक की मामूली मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में दो बड़े ब्लॉक डील देखने को मिले। सोना बीएलडब्लू (BLW) प्रिसिजन में 19 फीसदी इक्विटी का सौदा हुआ, वहीं महिंद्रा सीआईई में 6.1% इक्विटी का सौदा हुआ। ब्लॉक डील के बाद महिंद्रा सीआईई (CIE) 8.42% जबकि सोना बीएलडब्लू (BLW) प्रिसिजन 6.90% फीसदी के बड़े गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा जिन शेयरों में बड़े स्तर पर बिकवाली देखी गई उसमें सिक्वेंट साइंटिफिक 8.84%, कल्याण ज्वैलर्स 7.47%, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.26% और आरबीएल (RBL) बैंक 5.20% तक के बड़े गिरावट के साथ बंद हुए। कमजोर बाजार में भी जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एससीआई (SCI) 5.16%, टीसीएनएस (TCNS) क्लोदिंग 4.04%, सोनाटा सॉफ्टवेयर 2.45% और एल्गी इक्विपमेंट्स 1.91% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 13 मार्च, 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"