शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 556, निफ्टी 166 अंक चढ़ कर बंद

 वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी डाओ जोंस 270 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक में 0.5% की गिरावट रही। यूरोप के बाजारों में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

 एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। आज के कारोबार में मेटल एनबीएफसी और सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीदारी दिखी। कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली। बाजार की तेजी में बैंक और एनबीएफसी के शानदार नतीजों का भी योगदान देखा गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25% की बढ़ोतरी की। अमेरिका में ब्याज दर बढ़कर अब 5-5.25% की रेंज में पहुंच गई है। यूएस फेड ने लगातार दसवीं बार दरों में बढ़ोतरी की है। अमेरिका में दरें अब 16 साल की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।

सेंसेक्स ने 61,120 का निचला स्तर छुआ वहीं 61,798 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,067 का निचला स्तर जबकि 18,267 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,214 का निचला स्तर तो 43,740 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.91% या 556 अंक चढ़ कर 61,749 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.92% या 166 अंक चढ़ कर 18,256 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.86% या 373 अंक चढ़ कर 43,685 पर बंद हुआ।निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 3.40%, अदाणी एंटरप्राइजेज 3.93%, एसबीआई (SBI) लाइफ 2.69% और एचडीएफसी लिमिटेड 2.67% तक चढ़ कर बंद हुए। शानदार नतीजों से एचडीएफसी और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी दिखी। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में यूपीएल (UPL) 1.12%, इंडसइंड बैंक 1.01%, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.76% और नेस्ले 0.72% तक गिर कर बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस वाले शेयरों में जीआईसी (GIC) रहा जिसमें 19.47% की शानदार तेजी देखने को मिली। वहीं ग्रेफाइट इंडिया भी 6.41% बढ़त के साथ बंद हुआ। बेहतर नतीजों से एबीबी (ABB) 5.55% और चोला इन्वेस्टमेंट 7.17% की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं न्यू इंडिया एश्योरेंस 15.19%, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 13.77% और बीईएमएएल (BEML) 9.29% के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं एमएमटीसी (MMTC) 7.85% और एमऐंडएम (M&M) फाइनेंस 6.21% तक चढ़ कर बंद हुआ। आज के कारोबार में गिरावट वाले शेयरों में अनुपम रसायन 5.05%, पेट्रोनेट एलएनजी (LNG) 4.18% और बॉम्बे बर्मा 2.26% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं गो फर्स्ट के रिजॉल्यूशन योजना पर एनसीएलटी (NCLT) ने फैसला सुरक्षित रखा है। वहीं मणप्पुरम फाइनेस के शेयर में आज प्रवर्तन निदेशालय के छापे पर सफाई के बाद सुधार देखने को मिला।

 

(शेयर मंथन, 4 मई, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"