शेयर मंथन में खोजें

बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्ती का दौर बरकरार रहा। डाओ जोंस में 250 अंकों की गिरावट देखी गई, वहीं नैस्डैक में भी कमजोरी देखने को मिली। हाउसिंग के आंकड़े अनुमान से बेहतर आने से रियल एस्टेट शेयरों में खरीदारी दिखी।

यूरोप के बाजारों में 0.50% तक की गिरावट देखी गई। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 63,315 का निचला स्तर छुआ वहीं 63,588 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,795 का निचला स्तर जबकि 18,876 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,699 का निचला स्तर तो 43,947 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.31% या 195 अंक चढ़ कर 63,523 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.21% या 40 अंक चढ़ कर 18,857 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.21% या 93 अंक चढ़ कर 43,859 पर बंद हुआ।
निफ्टी निचले स्तर से करीब 60 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से 200 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 160 अंकों का सुधार दिखा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 3.9%, एचडीएफसी (HDFC Bank) 1.7%, ओएनजीसी (ONGC) 1.9% और एचडीएफसी (HDFC) 1.6% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिन्डाल्को 1.8%, जेएस डबलू स्टील (JSW Steel) 1.8%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) 1.6%, डिवीज लैब 1.6% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में पीरामल एंटरप्राइजेज ने श्रीराम फाइनेंस में अपनी 8.34% की समूची हिस्सेदारी बेच दी है। इस ब्लॉक डील के बाद पीरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 13.3% और श्रीराम फाइनेंस का शेयर 11.1% तक के बढ़त के साथ बंद हुआ । वहीं ल्यूपिन को अमेरिकी बाजार में सांस की बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होनेवाली दवा के लिए मंजूरी मिलने से शेयर 5.4% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं शिल्पा मेडिकेयर 4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें आलोक इंडस्ट्रीज 10.9%, सुप्रीम पेट्रो 8.9%, एथर इंडस्ट्रीज 10% और ब्लू डार्ट 7.3% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। मोतीलाल ओसवाल के अपग्रेडेशन के कारण ब्लू डार्ट के शेयर में तेजी देखने को मिली। वहीं जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें एप्टस वैल्यू 9.1%, मझगांव डॉक 6.6%, होम फर्स्ट फाइनेंस 5.7% और जमना ऑटो 3.8% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 21 जून 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"