शेयर मंथन में खोजें

उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार दमदार तेजी के साथ 15 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ। डाओ जोंस 365 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ।

 मार्च 2021 के बाद डाओ जोंस पर लगातार सातवें दिन तेजी देखने को मिली। एसऐंडपी (S&P) 500 और नैस्डैक 0.75% उछले। वहीं कंपनियों के मजबूत नतीजों से बाजार में तेजी देखने को मिली। जून रिटेल बिक्री में 0.2% की मामूली बढ़त देखी गई। यूरोप के बाजारों में 0.5% की तेजी देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की भी मजबूत शुरुआत रही। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 19,727 का निचला स्तर जबकि 19,852 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 66,704 का निचला स्तर जबकि 67,171 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 45,433 का निचला स्तर जबकि 45,707 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 302 अंक या 0.45% चढ़ कर 67,097 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 84 अंक या 0.42% चढ़ कर 19,833 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.57% या 258 अंक चढ़ कर 45,669 पर बंद हुआ।

निफ्टी निचले स्तर से करीब 100 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 400 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 250 अंक सुधरकर बंद हुआ। आज के कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। बाजार ने लगातार पांचवे दिन नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। बाजार में ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली देखने को मिली। हालाकि आखिरी घंटे में निचले स्तर से सुधार देखने को मिला।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी (NTPC) 2.86%, बजाज फाइनेंस 2.36% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं दमदार नतीजों से इंडसइंस बैंक 2.19% और अल्ट्राटेक में 2.05% तक की मजबूती देखी गई।वहीं निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिन्डाल्को 1.06% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं हीरो मोटोकॉर्प 0.91%, बजाज ऑटो 0.57% और टीसीएस (TCS) 0.80% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। 

 वहीं दमदार नतीजों से पॉलीकैब 4.36% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं सिटी और मॉर्गन स्टैनली ने रेटिंग अपग्रेड कर लक्ष्य बढ़ा दिया है। इसके अलावा टीटागढ़ वैगंस 10.81%, एसजेवीएन (SJVN) 6.44% और मजबूत नतीजों से बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर भी 5.40% तक चढ़ कर बंद हुआ। आज के कारोबार में ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में टाटा टेली 9.62%, सारेगामा इंडिया 9%, नई कंपनी के अधिग्रहण से बीकाजी फूड्स 5.38% और महिंद्रा हॉलिडेज 5.28% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं गिरने वाले शेयरों में एचपीएल पावर (HPL) पावर 5%, पटेल इंजीनियरिंग 5.02%, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर 4.45% और आईसीआईसीआई (ICICI) प्रुडेंशियल 2.74% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

(शेयर मंथन 19 जुलाई, 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"