शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स, निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में भारी उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस 165 अंक चढ़ कर 16 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ।

2017 के बाद लगातार ऐसा 9 दिन रहा जिस दिन डाओ पर खरीदारी देखने को मिली। नैस्डैक में 2% से ज्यादा की गिरावट देखी गई। गिफ्ट निफ्टी की भी कमजोर शुरुआत रही। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बाजार में लगातार 6 दिनों से चली आ रही तेजी पर विराम लग गया।

 कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 19,700 का निचला स्तर जबकि 19,887 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 66,534 का निचला स्तर जबकि 67,190 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 45,926 का निचला स्तर जबकि 46,369 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 887 अंक या 1.31% गिर कर 66,684 पर बंद हुआ।निफ्टी 50 (Nifty 50) 234 अंक या 1.17% गिर कर 19,745 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.24% या 112 अंक गिर कर 46,075 पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की 60% प्रीमियम पर 25 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं बाजार पर इन्फोसिस के कमजोर रेवेन्यू गाइडेंस के कारण असर देखने को मिला। ग्रोथ गाइडेंस में कटौती का असर न केवल आईटी शेयरों पर पड़ा बल्कि बाजार पर भी इसका असर देखा गया। वहीं निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इन्फोसिस 8.13% एचसीएल टेक 3.49% टेक महिंद्रा 4.62% और एचयूएल (HUL) 3.67% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एलऐंडटी (L&T) 3.88%, ओएनजीसी (ONGC) 2%, एनटीपीसी (NTPC) 1.14% और भारतीय स्टेट बैंक 0.83% तक चढ़ कर बंद हुआ। एलऐंडटी में तेजी की वजह 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर मिलना रहा है। नतीजों के कारण तानला प्लैटफॉर्म 13.32%, अतुल लिमिटेड 6.56% और अशोक लेलैंड 3.50% तक चढ़ कर बंद हुए। 
जिन शेयरों में आज बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें हेरिटेज फूड्स 8.53%, आईआरएफसी 5.11%, बेहतर नतीजों से एम्फैसिस 5.28% और जीआईसी (GIC) 3.66% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं गिरावट वाले शेयरों में क्विक हील 8.70%, हिम्मतसिंगका 7.28%, सीआईई ऑटोमोटिव 6.11% और एस पी अपैरल 4.96% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

(शेयर मंथन 21 जुलाई, 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"