शेयर मंथन में खोजें

निचले स्तर से शानदार सुधार के बाद सेंसेक्स 213, निफ्टी 47 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। मजबूत शुरुआत के बाद दिन के अमेरिकी बाजार निचले स्तर पर फिसले।

 डाओ जोंस 175 अंक गिर कर बंद हुआ नैस्डैक 8 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ । यूरोप के बाजारों में हल्की मजबूती देखी गई। गिफ्ट निफ्टी की करीब 50 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,108 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,505 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,367 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,472 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 43,939 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,151 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.33% या 213 अंक चढ़ कर 65,433 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.25% या 47 अंक चढ़ कर 19,444 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.10% या 486 अंक चढ़ कर 44,479 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 325 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 145 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 535 अंक सुधरा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिन्डाल्को 2.42%, ऐक्सिस बैंक 2.32%, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) 1.56% और एसबीआई (SBI) 1.48% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 6.22%, अदाणी पोर्ट्स 3.37%, सन फार्मा 1.22% और भारती एयरटेल 1.08% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा अदाणी ग्रुप के दूसरे शेयरों में भी भारी बिकवाली देखने को मिला। अदाणी पावर 7.07%, अदाणी ट्रांसमिशन 7.26% और अदाणी ग्रीन एनर्जी 4.30% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में डी-लिंक रहा जिसमें 6.63%, ड्रेजिंग कॉर्प 6.70%, ,करुर वैश्य बैंक 2.77% और लार्सन ऐंड टूब्रो 1.45% तक की मजबूती देखने को मिली। लार्सन ऐंड टूब्रो ने आज रिकॉर्ड स्तर छुआ। इसके अलावा यूको बैंक 7.10%, गोदरेज इंडस्ट्रीज 7.28%, मॉयल (MOIL) 7.27% और फेडरल बैंक 4.15% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। वहीं गिरावट वाले शेयरों में डीसीडब्ल्यू (DCW) लिमिटेड 6.97%, सोना बीएलडब्ल्यू (BLW) प्रीसिजन 4.02%, आईआईएफएल (IIFL) फाइनेंस 4.06% और वरुण बेवरेजेज 2.07% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 23 अगस्त, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"