शेयर मंथन में खोजें

बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 125, निफ्टी 43 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। सितंबर में CPI यानी महंगाई दर अनुमान से ज्यादा रही। सितंबर में रिटेल महंगाई 3.7% के स्तर पर पहुंच गया है।

अनुमान से ज्यादा महंगाई आने से अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। 400 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच डाओ जोंस 175 अंक फिसलकर बंद हुआ। नैस्डैक पर 0.6% या 85 अंकों की गिरावट देखी गई। यूरोप के बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई। गिफ्ट निफ्टी में करीब 150 अंकों की गिरावट देखने को मिली।
वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। 

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,895 का निचला स्तर छुआ वहीं 66,479 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,635 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,805 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,204 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,563 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.19% या 126 अंक गिर कर 66,283पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.22% या 43 अंक गिर कर 19,751 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.70% या 311 अंक गिर कर 44,288 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 115 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से 400 अंक सुधरा।
निफ्टी बैंक निचले स्तर से 80 अंक सुधरा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 4.73%, इंडसइंड बैंक 2.77%, बेहतर नतीजों से एचसीएल टेक 2.63% और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.35% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इन्फोसिस रहा जिसमें गाइडेंस घटाने के फैसले से शेयर 2.34%, ऐक्सिस बैंक 2.40%, अदाणी एंटरप्राइजेज 2.07% और एसबीआई (SBI) 1.69% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में फोकस में रेलवे शेयर रहे जिसमें अच्छी खरीदारी देखने को मिली। इरकॉन (IRCON) 10.12% और राइट्स (RITES) 5.30% तक चढ़ कर बंद हुआ। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इन दोनों कंपनियों को नवरत्न का दर्जा दिया है। इसके अलावा 360 One Wam 5.21% और अच्छे नतीजों से एबी मनी 3.30% चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा आईटीआई (ITI) 19.98% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ। वहीं एडीएफ फूड्स भी 19.60% उछलकर बंद हुआ। आंध्रा पेट्रो 10.26% और जीएसएफसी (GSFC) 6.68% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।
वहीं गिरने वाले शेयरों में क्विक हील 5.12%, बंधन बैंक 4.10%, एम्फैसिस 3.24% और पेटीएम 2.55% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 13 अक्टूबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"