शेयर मंथन में खोजें

उतार-चढ़ाव वाले बाजार में सेंसेक्स 115, निफ्टी 19 अंक गिर कर बंद

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया। डाओ जोंस 40 अंक चढ़ कर बंद हुआ तो वहीं नैस्डैक पर 1.25% की गिरावट देखी गई। यूरोप के बाजारों में 1.5% तक की गिरावट देखी गई। गिफ्ट निफ्टी की हल्की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।

 कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 66,039 का निचला स्तर छुआ वहीं 66,343 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,692 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,781 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,044 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,357 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.17% या 116 अंक गिर कर 66,167 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.10% या 19 अंक गिर कर 19,732 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.14% या 62 अंक गिर कर 44,226 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्र 2%, जेएस डब्लू स्टील 1.80%, टाटा स्टील 1.60% और कोल इंडिया 1.40% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डिवीज लैब 2.50%, नेस्ले 1.95%, टीसीएस (TCS) 1.40% और इंडसइंड बैंक 1.30% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में आईटीडीसी (ITDC) रहा जिसमें 20% का ऊपरी सर्किट देखने को मिला। इसके अलावा जीएसएफसी (GSFC) 9.3010.12% और एससीआई (SCI) में 6.5% की तेजी देखी गई। वहीं डेल्टा कॉर्प की सब्सिडियरी को जीएसटी का नोटिस मिलने से शेयर 8% के भारी नुकसान के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में आज बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें केआईओसीएल (KIOCL) 20%, एमएमटीसी (MMTC) 12%, आईटीआई (ITI) 8% और आईआईएफएल (IIFL) फाइनेंस 6.20% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में जिन शेयरों में गिरावट देखी गई उसमें स्पाइसजेट 8.60%, आंध्रा पेपर 4.80%, उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज 4.60% और क्विक हील टेक्नोलॉजी 4.40% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 16 अक्टूबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"