बुधवार को अमेरिकी बाजार उछला, आज एशियाई बाजार तेज
ग्रीस संकट सुलझने के संकेतों के चलते अमेरिकी बाजार में कल बुधवार को तेजी देखने को मिली। इस खबर के चलते उत्साहित निवेशकों ने जम कर खरीदारी की। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 138 अंक या 0.79% की मजबूती दर्ज कर 17,758 पर बंद हुआ।