टेकप्रो सिस्टम्स लिमिटेड (Tecpro Systems Ltd) को दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (Damodar Valley Corporation) से एक ठेका हासिल हुआ है।
यह ठेका 146.6 करोड़ रुपये का है। जिसके तहत कंपनी को बोकारो थर्मल पावर स्टेशन (Bokaro Thermal Power Station) के लिए कोयले की आपूर्ति करनी है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 155 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 12:49 बजे 3.16% की बढ़त के साथ यह 153.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2012)
Add comment