कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में सिंटेक्स इंडस्ट्रीज (Sintex Industries) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 0.79% का इजाफा हुआ है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 72.92 करोड़ रुपये हो गया है। जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में 72.35 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी में 13.3% की बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़ कर 1365 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि गत वर्ष की इसी तिमाही में यह 1205 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। नतीजे की खबर के आने के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर गिरावट से उबर कर हरे निशान पर चला गया और यह 27.80 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि इसकी तेजी में कमी आयी। आखिरकार बीएसई में कंपनी का शेयर 4.86% की मजबूती के साथ यह 26.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2013)
Add comment