कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में वेलस्पन इंडिया (Welspun India) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 109 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 77 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 42% की वृद्धि हुई है।
इस दौरान कंपनी की कुल आय 14% घट कर 1147 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 1339 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
कंपनी के नतीजों की यह खबर सोमवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर मंगलवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 2.39% के नुकसान के साथ 89.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2014)
Add comment