कारोबारी साल 2013-14 की चौथी तिमाही में सनोफी इंडिया (Sanofi India) का मुनाफा बढ़ कर 9 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 125% की बढ़ोतरी हुई है।
अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 16% बढ़ कर 489 करोड़ रुपये रही है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 422 करोड़ रुपये रही।
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में 35 रुपये शेयर के भाव से अंतरिम लाभांश का भी ऐलान किया गया।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 10:50 बजे यह 1.74% की बढ़त के साथ 2686.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2014)
Add comment