कारोबारी साल 2013-14 में टाटा स्टील (Tata Steel) का उत्पादन बढ़ कर 91.5 लाख टन हो गया है।
बीते वर्ष में यह 81.3 लाख टन दर्ज हुआ था। इस तरह कंपनी के कच्चा इस्पात उत्पादन में 13% की वृद्धि हुई है।
इस दौरान कंपनी के बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन 13% बढ़ कर 89.5 लाख टन हो गया है, जो की पिछले साल 79.47 लाख टन रहा था।
इस अवधि में कंपनी की बिक्री 29% बढ़ कर 22.8 लाख टन दर्ज हुई है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 17.7 लाख टन रही थी।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.01% की बढ़त के साथ 405.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2014)
Add comment