शेयर मंथन में खोजें

शोपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने बंद किया जयपुर में होमस्टॉप स्टोर

शोपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने बताया है कि कंपनी ने उम्मीद से कम व्यापार और कम मुनाफे के कारण मालवीय नगर, जयपुर में अपना होमस्टॉप स्टोर बंद कर दिया है।

वित्त वर्ष 2016 में इस स्टोर से कंपनी को 7.38 करोड़ रुपये की आय हुई थी, जो कि कंपनी के कुल टर्नओवर का 0.2% है। इस स्टोर के बंद हो जाने से कंपनी के अब 18 होमस्टॉप स्टोर बचे हैं।
बीएसई में शोपर्स स्टॉप का शेयर मंगलवार के 357.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को मजबूती के साथ 365.00 पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 380.85 रुपये और निचला स्तर 365.00 रुपये रहा है। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 15.00 रुपये (4.20%) की मजबूती के साथ 372.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख