स्वास्थ्य सेवा प्रदाता ऐस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) ने श्रीलंका में स्थित अपनी सहायक कंपनी श्री साईनाथ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स (Sri Sainatha Multispeciality Hospitals) में शेयरधारिता बढ़ायी है।
मई 2007 में शुरू की गयी श्री साईनाथ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स में ऐस्टर डीएम की 58.03% हिस्सेदारी थी। अब शेयरधारकों के समझौते की शर्तों के आधार पर प्रमोटरों और निवेशकों ने पुट विकल्प का उपयोग करने का निर्णय लिया, जिससे ऐस्टर डीएम की कंपनी में शेयरधारिता में 9.49% की वृद्धि हुई। इसके साथ ही ऐस्टर डीएम की श्री साईनाथ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स में हिस्सेदारी 58.03% से बढ़ कर 67.52% हो गयी है। इसके लिए ऐस्टर डीएम में 6.11 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में ऐस्टर डीएम का शेयर 1.00 रुपये या 0.83% की कमजोरी के साथ 120.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,070.31 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 175.00 रुपये और निचला स्तर 109.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2019)
Add comment