जहाज निर्माता कंपनी कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयर में 2.5% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
कंपनी को कोची मेट्रो रेल (Kochi Metro Rail) से कोची वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट (Kochi Water Metro Project) के लिए 23 बोटों (Boats) के निर्माण का ठेका मिला है। ये हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक यात्री नौकाएँ होंगी।
इस ठेके का मूल्य 175.70 करोड़ रुपये है। ठेका मिलने की खबर का कंपनी के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है।
1972 में शुरू हुई सरकारी कंपनी कोचीन शिपयार्ड ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूरोप और मध्य पूर्व की कई प्रसिद्ध कंपनियों से जहाज निर्माण के ठेके प्राप्त किये हैं। इसने भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का भी निर्माण किया है।
बीएसई में कोचिन शिपयार्ड का शेयर 392.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 393.15 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार के दौरान 408.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर है।
करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 10.25 रुपये या 2.61% की वृद्धि के साथ 402.40 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 5,293.19 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 320.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2019)
Add comment