महिंद्रा एंड महिंद्रा के बिजली से चलने वाली गाड़ियों के बाजार में आने से पहले उसके लिए चार्जिंग नेटवर्क बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने बिजली से चलने वाली गाड़ियों के लिए चार्जिंग सुविधा मुहैया कराने के लिए जियो-बीपी से करार किया है। जियो-बीपी महिंद्रा की बिजली से चलने वाली एसयूवी (SUV) स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल के लिए चार्जिंग नेटवर्क तैयार करेगी। आपको बता दें कि जियो-बीपी एक संयुक्त उपक्रम है जो रिलायंस इंडस्ट्री और बीपी को मिलाकर बनाया गया है।महिंद्रा ऐंड महिंद्रा भारत का नामी एसयूवी उत्पादन करने वाली कंपनी है। महिंद्रा की बिजली से चलने वाली एसयूवी के लिए जियो-बीपी अपने मौजूदा नेटवर्क को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं। कंपनी ने पिछले साल एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया था जिसमें ईवी (EV) उत्पादों और सेवाओं के निर्माण के विकल्प तलाशने की बात कही गई थी। साथ ही साथ कम कार्बन और पारंपरिक ईंधन के बीच तालमेल बिठाने पर भी फोकस किया गया था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटिश पेट्रोलियम (BP) का संयुक्त उपक्रम तेजी से ईवी चार्जिंग नेटवर्क को जियो-बीपी पल्स (Jio-bp pulse) ब्रांड के तहत फैला रही है। कंपनी शहरों के भीतर और बड़े हाइवे के किनारे कई टच प्वाइंट्स विकसित किए हैं।इसका मकसद ईवी गाड़ी रखने वालों के लिए शहर के भीतर के साथ दूसरे शहर जाने के दौरान चार्जिंग की समस्या से जूझना नहीं पड़े।शुरुआत में जियो-बीपी डीसी (DC) फास्ट चार्जर को 16 शहरों में लगाएगी। चार्जिंग की यह सुविधा देशभर में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के डीलरशिप नेटवर्क और वर्कशॉप में लगाए जाएंगे।कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह चार्जर सार्वजनिक होगी यानी इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। वहीं ईवी वैल्यू चेन के तहत इसका फायदा सभी संबंधित पक्ष उठा पाएंगे।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने महीने के शुरुआत में चेन्नई के महिंद्रा रिसर्च वैली में पहला इलेक्ट्रिक सी सेगमेंट एसयूवी यानी XUV400 को बाजार में उतारा है। साथ ही कंपनी तेजी से विद्युतीकरण की दिशा में काम कर रही है जिसके तहत बोर्न इलेक्ट्रिक विजन (Born Electric Vision) पर से भी पर्दा उठाया है। इसके तहत कंपनी अगले कुछ कुछ सालों में विश्व स्तरीय इलेक्ट्रिक एसयूवी को बाजार में उतारेगी।
(शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2022)
Add comment