फैशन रिटेलर कंपनी वी मार्ट रिटेल ने सोमवार को जानकारी दी कि वह कारोबार विस्तार की दिशा में काम कर रही है। इस दिशा में कंपनी
ऑनलाइन मार्केटप्लेस लाइम रोड का अधिग्रहण करेगी।
कंपनी इस अधिग्रहण के जरिए ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन रिटेल में भी कारोबार का विस्तार करेगी। इसके लिए कंपनी ने एक 'बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट' ए एम मार्केटप्लेस (LimeRoad) के अलावा कुछ चुनिंदा पक्ष के साथ किया है। कंपनी यह अधिग्रहण स्लंप सेल के आधार पर कर रही है। स्लंप सेल के जरिए संपत्ति की बिक्री मतलब किसी खास संपत्ति के वैल्युएशन के बजाए पूरे संपत्ति को देनदारी के साथ बेचना होता है। कंपनी लाइम रोड के अधिग्रहण के लिए 31.12 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। यह रकम एडजस्टमेंट के अलावा दोनों पक्षों के साथ सहमति के आधार पर तय होगा। वी मार्ट 14.61 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ कंपनी की करीब 36.26 करोड़ रुपये की लायबिलिटीज (देनदारी) का भी अधिग्रहण कर रही है। हालाकि इस रकम में भी एडजस्टमेंट (समाधान) सहमति के आधार पर तय होगा।
वित्त वर्ष 2022 मेंलाइम रोड की आय 69.31 करोड़ रुपये थी। कंपनी की अधिग्रहण के बाद इस कंपनी में 150 करोड़ रुपये निवेश की योजना है ताकि इस नए कंपनी का फायदा उठाया जा सके। वी मार्ट रिटेल के प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य केवल डिजिटल फर्स्ट मिलिनियल्स के अधिग्रहण का नहीं है बल्कि इसके जरिए ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन कारोबार का विस्तार करना है। वी मार्ट की लाइम रोड को स्वतंत्र कारोबार इकाई के तौर पर चलाने की योजना है। साथ ही कंपनी इसके टेक स्टार्ट अप कल्चर को बरकरार रखेगी। साथ ही वी मार्ट लाइम रोड के मौजूदा नेतृत्व को बरकरार रखेगी। लाइम रोड के सह संस्थापक शुची मुखर्जी ने वी मार्ट की अगुवाई वाले लाइम रोड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर कामकाज देखेंगी। साथ ही कंपनी के ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन कारोबार की जिम्मेदारी भी इनके ऊपर होगी। वहीं अंकुश मेहरा जो लाइम रोड के सह संस्थापक हैं वो सीओओ (COO) यानी मुख्य परिचालन अधिकारी के तौर पर काम करते रहेंगे। फिलहाल लाइम रोड के कारोबार में महिलाओं के सेगमेंट की हिस्सेदारी 65 फीसदी है। इसकी मौजूदगी 500 से 1000 रुपये के वैल्यू सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति है।
(शेयर मंथन,17 अक्टूबर 2022)
Add comment