वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुनाफे में 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 250 करोड़ रुपये से बढ़कर 318 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
मुनाफे में बढ़ोतरी की वजह बैड लोन यानी एनपीए (NPA) में कमी आना है। वहीं ब्याज से कुल आय 2218 करोड़ रुपये से बढ़कर 2763 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का ग्रॉस एनपीए (NPA) तिमाही आधार पर 14.9% से घटकर 9.67% के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं नेट एनपीए तिमाही आधार पर 3.93% से घटकर 2.95% हो गया है। तिमाही आधार पर बैंक का प्रोविजन 23% बढ़कर 1120 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का बैड लोन सालाना आधार पर 1,113.81 करोड़ से घटकर 1070 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का अन्य आय 12% घटकर 910 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं दूसरी तिमाही में में प्रोविजनिंग कवरेज रेश्यो 85.86% से बढ़कर 89.20% के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 13.51% से बढ़कर 13.56% के स्तर पर पहुंच गया है। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.97% से बढ़कर 3.44% पर पहुंच गया है।
(शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2022)
Add comment