दवा कंपनी ल्यूपिन का सांस से संबंधित दवाओं के पोर्टफोलियो के विस्तार पर फोकस कर रही है। इसी दिशा में कंपनी दो इनहेलेशन ब्रांड का अधिग्रहण करेगी।
कंपनी यह दो ब्रांड का अधिग्रहण सुनोवियॉन (Sunovion Pharma) से करने वाली है। कंपनी दो ब्रांड के अधिग्रहण पर 622 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी जिन दो ब्रांड्स का अधिग्रहण करने वाली है उसका नाम ब्रोवाना यानी Brovana इनहेलेशन सॉल्यूशन (arformoterol tartrate) और Xopenex HFA (levalbuterol tartrate) इनहेलेशन एयरोसोल है। इस ब्रांड्स के अधिग्रहण से कंपनी को पहले साल से ही आय होने की उम्मीद है। इस अधिग्रहण से कंपनी के इनहेलेशन उत्पादों के पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा कंपनी ने पैलीपेरिडोन टैबलेट अमेरिकी बाजार में उतारा है। यह दवा 1.5, 3, 6 और 9 मिली ग्राम क्षमता में उपलब्ध होंगे। यह दवा Invega दवा का जेनरिक संस्करण है। इस दवा की अमेरिका में सालाना बिक्री 11.2 अमेरिकी डॉलर है।
इसके अलावा कंपनी के पुण स्थित बायोटेक इकाई को प्री-अप्रूवल जांच के बाद 17 आपत्तियों के साथ अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) ने फॉर्म-483 जारी किया है। कंपनी के मुताबिक इन आपत्तियों का आय पर कोई असर नहीं होगा। कंपनी का कारोबार 100 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। इसमें अमेरिका, भारत दक्षिण अफ्रीका के अलावा लैटिन अमेरिका, यूरोप और मध्य-पूर्व के देश शामिल हैं।
(शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2022)
Add comment