शेयर मंथन में खोजें

बीएसई ने उतारा इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स (EGR)

भारत के नामी स्टॉक एक्सचेंज बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने अपने प्लैटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स यानी ईजीआर (EGR) को बाजार में उतारा है। एक्सचेंज की यह पहल पीली धातु यानी सोना के पारदर्शी प्राइस डिस्कवरी और असरदार बनाने के मकसद से की गई है।

एक्सचेंज की ओर से दो नए उत्पादों को बाजार में उतारा गया है जो 995 और 999 शुद्धता के हैं। इसे एक्सचेंज की ओर से मुहूर्त ट्रेडिंग की ओर से 1 ग्राम के गुणांक में उतारा गया है। इसकी डिलीवरी 10 ग्राम और 100 ग्राम के गुणांक में की जाएगी। एक्सचेंज को ईजीआर यानी इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स को जारी करने के लिए पिछले महीने ही मार्केट रेगुलेटर यानी सेबी (SEBI) से मंजूरी मिली है।
बीएसई को फरवरी में सेबी (SEBI) से सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। इसके बाद एक्सचेंज ने कई मॉक ट्रेडिंग का संचालन किया। इसके लिए सदस्यों को ईजीआर में ट्रेडिंग की सुविधा दी गई। बाजार के सभी लोग हिस्सा ईजीआर में शामिल होंगे जिसमें एक्सचेंज पर खरीदार,बिकवाली करने वालों के साथ व्यक्तिगत निवेशक और व्यावसायिक हिस्सेदार होंगे। साथ ही महत्वपूर्ण वैल्यू चेन जैसे आयात करने वाले,बैंक्स,रिफाइनर्स, बुलियन ट्रेडर्स, ज्वैलरी बनाने वाली और रिटेलर्स भी इसमें शामिल होंगे। बीएसई की ओर ईजीआर को बाजार में उतारना न केवल बीएसई के लिए एक बड़ा मुकाम है बल्कि वैश्विक बुलियन इंडस्ट्री के लिए भी फायदेमंद है।

बीएसई के सीबीओ यानी चीफ बिजनेस ऑफिसर समीर पाटिल ने कहा कि बीएसई हमेशा से अपने संबंधित पक्षों के लिए उच्च गुणों वाले निवेश आधारित उत्पाद मुहैया कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स प्लैटफॉर्म के जरिए आपूर्ति होने वाले सोने की गुणवत्ता पर भरोसा और बढ़ेगा। साथ ही लेनदेन में बेहतर प्राइस डिस्कवरी के साथ और ज्यादा पारदर्शी होगा। इसके जरिए भारत में वाइब्रेंट गोल्ड इकोसिस्टम यानी माहौल बनेगा। वैश्विक स्तर पर भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। भारत में सोने की सालाना मांग करीब 800-900 टन रहती है। इस लिहाज से भारत की स्थिति सोने के बाजार में काफी महत्वपूर्ण है।

(शेयर मंथन,25 अक्टूबर 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"