स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के स्टैंडअलोन मुनाफे में करीब 73.93% की बढ़ोतरी हुई है। एसबीआई (SBI) का मुनाफा 73.93% बढ़कर 13,264.52 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल बैंक का मुनाफा इसी अवधि में 7627 करोड़ रुपये था। बैंक का ब्याज से कुल आय यानी एनआईआई (NII) सालाना आधार पर 12.83% बढ़कर 34,913 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (घरेलू) पिछले साल के 3.23% के मुकाबले 3.55% हो गया है। दूसरी तिमाही में ऑपरेटिंग मुनाफा 16.82% बढ़कर 21,120 करोड़ रुपये हो गया है। प्रोविजन कवरेज रेश्यो (PCR) बढ़कर 77.93% हो गया है। बैंक का ग्रॉस एनपीए (NPA) तिमाही आधार पर 3.91% से घटकर 3.52% हो गया है। वहीं बैंक का नेट एनपीए 1% से घटकर 0.80% के स्तर पर आ गया है। एसबीआई के जमा में कुल वृद्धि 10% बढ़कर 41,90,255 करोड़ रुपये हो गया है।
दूसरी तिमाही में क्रेडिट वृद्धि सालाना आधार पर 19.93% हो गया है। विदेशी शाखाओं के एडवांस में सालाना आधार पर 30.14% की बढ़ोतरी देखने को मिली है, वहीं घरेलू एडवांस में 18.15% की वृद्धि देखने को मिली है। ेबैंक के आरओए (ROA) यानि रिटर्न ऑन एसेट्स में सालाना आधार पर 0.38% सुधरकर 1.04% हो गया है। कैपिटल एडि्क्वेसी रेश्यो यानी सीएआर (CAR) 13.51% के स्तर पर आ गया है। नए एनपीए में भी करीब 0.33 फीसदी का सुधार देखने को मिला है। एसएमई (SME) और कृषि लोन (कर्ज) में सालाना आधार पर क्रमश: 13.24% और 11% की बढ़ोतरी देखने को मिली। सरकार की एसबीआई में करीब 57.52% हिस्सेदारी है। शुक्रवार को एसबीआई का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.53% चढ़ कर 593.75 रुपये पर पहुंच गया है।
(शेयर मंथन, 06 नवंबर 2022)
Add comment