शेयर मंथन में खोजें

राइट्स (RITES) का कारोबारी मौके तलाशने के लिए किर्लोस्कर ऑयल के साथ करार

सरकारी कंपनी राइट्स (RITES) यानी रेल इंडिया टेक्निकल ऐंड इकोनॉमिक सर्विस (Rail India Technical and Economic Service) ने किर्लोस्कर ऑयल इंजन (Kirloskar Oil Engines Ltd) के साथ करार का ऐलान किया है।

 इस करार के तहत दोनों कंपनियां निर्यात के अवसर तलाशेगी। यह अवसर घरेलू और विदेशी बाजार में रेलवे रोलिंग स्टॉक,इंफ्रास्ट्रक्चर और शहरी यातायात के क्षेत्र में तलाशी जाएगी। कंपनी कारोबार से जुड़े डिजाइन,मार्केटिंग, ऑपरेशन और रखरखाव से जुड़ी विशेषज्ञता मुहैया कराएगी। साथ ही कारोबार से जुड़े नए अवसर को तलाशने का भी काम करेगी। वहीं किर्लोस्कर ऑयल इंजन के पास प्रोजेक्ट से जुड़े कस्टमाइज यानी ग्राहकों के मांग के अनुसार उत्पादों के विकास और मैन्युफैक्चरिंग की जिम्मेदारी होगी। राइट्स यानी रेल इंडिया टेक्निकल ऐंड इकोनॉमिक सर्विस के मुख्य रणनीतिक ऑफिसर (CSO) मनोबेंद्र घोसाल के मुताबिक किर्लोस्कर ऑयल इंजन के साथ यह करार न केवल नए कारोबार तलाशने के लिए एक प्लैटफॉर्म होगा बल्कि प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारियां साझा करने से मजबूती भी बढ़ेगी। यह जानकारी स्मार्ट और सतत इंफ्रा को बढ़ावा देने के लिए एक दूसरे के ऑपरेशंस के बारे में साझा की जाएगी। आपको बता दें कि राइट्स (RITES) के सरकारी मिनी रत्ना कंपनी है जो ट्रांसपोर्ट कंसल्टेंसी और इंजीनियरिंग सेक्टर से जुड़े काम करती है।

(शेयर मंथन 16 दिसंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"