दवा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज की सब्सिडियरी को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा की बिक्री के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी की सब्सिडियरी को यह मंजूरी सेलेक्सीपैग टैबलेट (Selexipag) के जेनरिक संस्करण के लिए मिली है।
जायडस वर्ल्डवाइड डीएमसीसी (DMCC) जायडस लाइफसाइंसेज की सब्सिडियरी है। कंपनी की सब्सिडियरी को इस दवा की बिक्री के लिए 180 दिनों का एक्सक्लूसिव राइट्स मिला है। यह दवा यह दवा 200 एमसीजी (mcg), 400 एमसीजी (mcg), 600 एमसीजी (mcg), 800 एमसीजी (mcg), 1000 एमसीजी (mcg), 1200 एमसीजी (mcg), 1400 एमसीजी (mcg), 1600 एमसीजी (mcg) क्षमता में उपलब्ध होगा। जायडस के मुताबिक इस दवा के लिए अर्जी देने वाली पहली कंपनी है। इसके अलावा कंपनी को पारग्राफ IV सर्टिफिकेशन के तहत सेलेक्सीपैग टैबलेट की अर्जी को भी मंजूरी मिली है। इसी वजह से कंपनी को इस दवा की बिक्री के लिए 180 दिनों तक एक्सक्लूसिव बिक्री का अधिकार मिला है। इस दवा का इस्तेमाल व्यस्कों में पल्मोनरी आर्टेरियल हाइपरटेंशन यानी पीएएच (PAH) (फेफड़े तक खून लेकर जाने वाले वेसल्स में उच्च रक्त चाप) के इलाज में किया जाता है। इस दवा के इस्तेमाल से अस्पताल में भर्ती होने का खतरा कम हो जाता है।इस दवा का उत्पादन ग्रुप के अहमदाबाद स्थित एसईजेड यानी विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) के फॉर्मूलेशन इकाई में किया जाएगा। इस दवा का अमेरिकी बाजार में सालाना कारोबार 57.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर है।
(शेयर मंथन 25 दिसंबर, 2022)
Add comment