शेयर मंथन में खोजें

इलेक्ट्रिक बसों के लिए डीटीसी का टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी के साथ करार

टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी ने दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के साथ करार किया है।टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी टीएमएल सीवी (TML CV) मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने डीटीसी (DTC) के साथ दिल्ली में 1500 बिजली से चलने वाली बसों के परिचालन (ऑपरेशन) के लिए करार किया है।

 इस करार के तहत टीएमएल सीवी को 1500 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, ऑपरेट और उसका रख-रखाव भी करना होगा। कंपनी को यह सारी जिम्मेदारियां 12 साल तक के लिए करनी होंगी। कंपनी को 12 मीटर लंबी लो फ्लोर वाले एयर कंडीशंड इलेक्ट्रिक बसों के रख-रखाव करनी है। टीएमएल सीवी (TML CV) मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड के अध्यक्ष असीम कुमार मुखोपाध्याय ने कहा कि दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के साथ हमारे संबंध एक दशक से भी ज्यादा समय से है। डीटीसी के साथ यह आपसी भरोसा और सहयोग ही संबंधों को और बेहतर बनाता है। इस नए ऑर्डर से हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे। हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि बिजली से चलने वाली गाड़ियां दिल्ली के यात्रियों को सतत, सुरक्षित और सार्वजनिक यातायात की आरामदायक सुविधा मिलेगी। कंपनी के मुताबिक दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की ओर बिजली से चलने वाले इलेक्ट्रिक बसों के लिए यह अबतक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक शिल्पा शिंदे ने कहा कि, हमने बिजली से चलने वाले 1500 बसों के लिए करार करते वक्त हमें खुशी हो रही है। देश की राजधानी में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की सुविधा मुहैया कराना एक बड़ कदम है। इससे दिल्ली के हवा की गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिलेगी। इसकी वजह जीरो-उत्सर्जन, ध्वनि रहित बसें होंगी। शुक्रवार को का शेयर एनएसई (NSE) पर 4.04% चढ़ कर 378.50/शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन 25 दिसंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"