शेयर मंथन में खोजें

ड्रोन इंश्योरेंस योजना को लेकर बाजार में उतरी न्यू इंडिया एश्योरेंस

न्यू इंडिया एश्योरेंस ने एक नया प्रोटेक्शन यानी सुरक्षा योजना को बाजार में उतारा है। यह सुरक्षा योजना ड्रोन से संबंधित है। इस योजना में प्रवेश करने वाली पहली सरकारी कंपनी है। इसके तहत अनमैन्ड एयरक्राफ्ट सिस्टम (UAS), अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV), आरपीएएस और ड्रोन शामिल है।

इस इंश्योरेंस योजना के तहत बड़े एयरक्राफ्ट के साथ अकेले उड़ने वाले ग्लाइडर्स भी शामिल हैं। यही नहीं इस योजना के तहत ड्रोन के मालिक, ऑपरेटर्सऔर ड्रोन बनाने वाली कंपनी भी शामिल होगी। इस तरह की योजना पहले से ही कई निजी क्षेत्र की कंपनियां दे रही हैं जिसमें एचडीएफसी (HDFC ERGO) एर्गो, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI), टाटा एआईजी (AIG) जनरल और बजाज आलियांज जनरल शामिल हैं। एचडीएफसी (HDFC ERGO) एर्गो ने जून 2020 में इस योजना को बाजार में उतारा था, वहीं आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI) ने अगस्त 2021 में ड्रोन से जुड़ी योजना को बाजार में लाया था। वहीं टाटा एआईजी (AIG) जनरल ने अक्टूबर 2021 में इस तरह की योजना को बाजार में उतारा था,जबकि बजाज आलियांज जनरल ने नवंबर 2021 में इस तरह की योजना लेकर आई थी। यह सभी इंश्योरेंस कंपनियां व्यापक स्तर पर इंश्योरेंस कवर देती हैं जिसमें लायबिलिटी भी शामिल है। इसमें डीजीसीए (DGCA) की ओर से मंजूरी हासिल किए सभी व्यावसायिक ड्रोन के लिए इंश्योरेंस कवर मौजूद है। इस योजना के तहत ड्रोन को हुए नुकसान, सामान जो ड्रोन ले जा रहा है,तीसरे पार्टी की लायबिलिटी के साथ BVLOS का अतिरिक्त कवर शामिल है। BVLOS का मतलब बेओंड द विजुअल लाइन ऑफ साइट (beyond the visual line of sight) शामिल है। इसके अलावा रात में उड़ने पर भी एंडोर्समेंट शामिल है। न्यू इंडिया एश्योरेंस के मुताबिक 15 दूसरे तरह के एड ऑन कवर भी शामिल हैं जो ड्रोन उद्योग की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें फिजिकल तौर पर ड्रोन को हुए नुकसान, चोरी, दुर्घटना में हुए फिजिकल नुकसान से लेकर तीसरे पक्ष के संपत्ति को हुए नुकसान भी शामिल है। कंपनी के अध्यक्ष नीरजा कपूर ने कहा कि विमानन मंत्रालय के अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 तक ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री 900 करोड़ रुपये का हो जाएगा जो कि वित्त वर्ष 2021 में 60 करोड़ रुपये का है। नागर विमानन मंत्रालय के अनुमान के मुताबिक अगले तीन साल में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में निवेश करीब 5000 करोड़ रुपये का हो जाएगा। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी का 26 देशों में कारोबार है।

 

(शेयर मंथन 25 दिसंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"