शेयर मंथन में खोजें

सुवेन फार्मा के प्रोमोटर एडवेंट इंटरनेशनल को बेचेंगे 50.1 हिस्सा

 सुवेन फार्मा के प्रोमोटर जस्ती फैमिली कंपनी में 50.1 हिस्सा बेच रही है। कंपनी को 50.1 हिस्सा बिक्री के बदले 6,313.08 करोड़ रुपये मिलेंगे। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी यह हिस्सेदारी वैश्विक प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टर एडवेंट इंटरनेशनल को बेचेगी।

 इसके बाद प्राइवेट इक्विटी कंपनी के मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी ने ओपन ऑफर का ऐलान किया है। कंपनी इसके जरिए 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सा खरीदेगी। एडवेंट इंटरनेशनल यह हिस्सा पब्लिक शेयरधारकों से लिस्टेड कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग संगठन से खरीदेगी। अगर ओपन ऑफर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो जाएगा तो इसके लिए 3,276.25 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। ओपन ऑफर शेयर खरीद समझौते के जरिए होगा। एडवेंट इंटरनेशनल ने प्रोमोटर्स के साथ करार किया है जिसके तहत 12.75 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण होगा। यह कंपनी के करीब 50.1 फीसदी हिस्से के करीब है। यह 495 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होगा। एडवेंट के प्रस्तावित ओपन ऑफर के तहत 6,61,86,889 शेयरों का अधिग्रहण होगा जो करीब 26 फीसदी के बराबर है।

एडवेंट ने सुवेन फार्मा में ज्यादातर हिस्सा खरीद के लिए तय समझौते के तहत करार किया है। हालाकि इस समझौते को रेगुलेटरी मंजूरी और शर्तों को पूरा होना जरूरी है। एडवेंट की पोर्टफोलियो कंपनी कोहांस (Cohance) का सुवेन फार्मा के साथ विलय की योजना है। एडवेंट की इस विलय के जरिए इसे कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन यानी सीडीएमओ (CDMO) के तौर पर विकसित करना है। साथ ही इसे एपीआई (API) और स्पेश्यालिटीकेमिकल मार्केट को सर्विस देने के तौर पर विकसित करना है। इस अधिग्रहण के बाद प्रोमोटर्स के पास 9.1 फीसदी हिस्से के लिए 18 महीनों का लॉक इन पीरियड है। हालाकि सुवेन फार्मा के प्रोमोटर्स की बची हुई हिस्सेदारी बेचने की कोई योजना नहीं है। उनका मानना है कि यह ने केवल उनके लिए बल्कि शेयरधारकों के लिए भी वैल्यू का निर्माण करेगा।

(शेयर मंथन 26 दिसंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"