दवा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज ने अमेरिकी बाजार में एक नई दवा को उतारा है। इस दवा का इस्तेमाल मिर्गी के इलाज में किया जाता है। यह दवा टोपिरामेट (Topiramate) एक्सटेंडेड रिलीज (ER) का जेनरिक संस्करण है।
कंपनी की अमेरिकी सब्सिडियरी जायडस फार्मास्यूटिकल्स इंक ने अमेरिकी बाजार में दवा को उतारा है। जायडस लाइफसाइंसेज ने जानकारी दी कि कंपनी को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से इस दवा को अमेरिकी बाजार में बिक्री के लिए अंतिम मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। यह 25 मिली ग्राम,50 मिली ग्राम और 100 मिली ग्राम क्षमता में मौजूद है। जायडस लाइसाइंसेज इस दवा को मौजूदा क्षमता में बाजार में उतारने के लिए मंजूरी पाने वाली पहली कंपनी है। टोपिरामेट (Topiramate) एक्सटेंडेड रिलीज (ER) का इस्तेमाल मिर्गी के इलाज के लिए किया जाता है। वैसे मरीजों के लिए इसका इस्तेमाल शुरुआती मोनोथेरैपी में किया जाता है, जिनकी उम्र 6 साल और उससे ऊपर की है। इसका इस्तेमाल 12 साल और उससे ऊपर के मरीजों में माइग्रेन के रोकथाम के लिए भी किया जाता है। आईक्यूवीआईए (IQVIA) के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में इस दवा का सालाना कारोबार 48.8 करोड़ डॉलर का है।'
(शेयर मंथन 07 जनवरी, 2023)
Add comment