आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एसचीएल (HCL) टेक ने अपने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी की आय कंसोलिडेटेड आधार पर 8.2% बढ़कर 26,700 करोड़ रुपये रही है। पिछली तिमाही में कंपनी की आय 24,686 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का मुनाफा 17.4% बढ़कर 4,096 करोड़ रुपये हुआ है। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,489 करोड़ रुपये था। कॉन्स्टेंट करेंसी टर्म में आय तिमाही आधार पर 5% बढ़ी है। डॉलर आय 5.3% बढ़कर 324.4 करोड़ रही। वहीं कंपनी का EBIT 18.1% बढ़त के साथ 5228 करोड़ रुपये रहा। वहीं मार्जिन 17.9% से बढ़कर 19.6% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 20 जनवरी है। कंपनी का एट्रिशन रेट 23.8 फीसदी से घटकर 21.7 फीसदी रहा है। वित्त वर्ष 2023 के लिए कॉन्स्टेंट करेंसी आय वृद्धि 13.5-14% के रेंज में रहने का अनुमान है। वहीं मार्जिन गाइडेंस 18-18.5% रहने का अनुमान है। कंपनी के फाइनेंशियल सर्विसेज वर्टिकल में 1.7% की गिरावट देखी गई है। वहीं मैन्युफैक्चरिंग वर्टिकल में 4.9% की वृद्धि दर्ज हुई है। लाइफसाइंस ऐंड हेल्थकेयर वर्टिकल में 5.5% की बढ़त देखने को मिली है। कारोबार के लिहाज से अमेरिका में 0.5% की वृद्धि हुई है तो वहीं यूरोप में 7.2% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीएसई पर एचसीएल टेक का शेयर 0.48% चढ़ कर 1077 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 13 जनवरी 2023)
Add comment