शेयर मंथन में खोजें

तीसरी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 4 फीसदी बढ़ा

दोपहिया बनाने वाली नामी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के स्टैंडअलोन मुनाफे में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा 686 करोड़ रुपये से बढ़कर 711 करोड़ रुपये हो गया है।

 कंपनी की स्टैंडअलोन आय में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आय 7883 करोड़ रुपये से बढ़कर 8031 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 4 फीसदी की गिरावट आई है। कामकाजी मुनाफा 960 करोड़ रुपये से घटकर 924 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन में मामूली गिरावट आई है। मार्जिन 12.2 फीसदी से घटकर 11.5 फीसदी के स्तर पर आ गया है। कंपनी ने 65 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 12.4 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की बिक्री की है। कंपनी को उम्मीद है कि प्रीमियम सेगमेंट में बाजार में आने वाली नई गाड़ियों से बाजारी हिस्सेदारी बढ़ेगी। कंपनी का कुल खर्च 7,217.07 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,372.76 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी कि वित्त वर्ष 2024 में नए शहरों में बिजली से चलने वाली गाड़ी विडा (Vida) को उपलब्ध कराने पर है। कंपनी की अनुसंधान और विकास टीम पोर्टफोलियो विस्तार की दिशा में काम कर रही है। कंपनी मार्जिन में सुधार पर फोकस कर रही है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 1.32 फीसदी गिर कर 2,658.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 07 फरवरी 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"