शेयर मंथन में खोजें

सिलिकॉन वैली बैंक की ब्रिटेन की शाखा एचएसबीसी बैंक ने महज 1 पाउंड में खरीदी

एचएसबीसी (HSBC) ने सोमवार (13 मार्च) को घोषणा की उसने संकटग्रस्त अमेरिकी सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) की यूके शाखा को एक बचाव सौदे में मामूली 1 पाउंड ($ 1.2) में खरीदा है।

बैंक ऑफ इंग्लैंड एंड ट्रेजरी की देखरेख में यह बिक्री ऐसे समय में हुई है जब शुक्रवार को एसवीबी के ढहने से ब्रिटेन में प्रौद्योगिकी और जीवन विज्ञान क्षेत्रों में अपने प्रमुख ग्राहकों को लेकर दहशत फैल गई थी। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व में बातचीत के बाद सरकार ने एक बयान में कहा, सिलिकॉन वैली बैंक (यूके) लिमिटेड को आज एचएसबीसी को बेच दिया गया। "यह लेनदेन बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा ट्रेजरी के परामर्श से किया गया है।

वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने कहा कि इसमें कोई सरकारी नकदी शामिल नहीं थी, जबकि सभी ग्राहक जमा की सुरक्षा की गई है। हंट ने कहा, यह (सौदा) सुनिश्चित करता है कि ग्राहक जमा सुरक्षित रहे और बिना किसी करदाता के समर्थन के सामान्य रूप से बैंक कर सकें। हंट ने रविवार को चेतावनी दी थी कि एसवीबी के साथ बैंकिंग करने वाली ब्रिटेन की तकनीकी और जीवन विज्ञान फर्मों के लिए एक ‘गंभीर’ जोखिम है।

एचएसबीसी ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि एचएसबीसी कारोबार के लिए सिर्फ एक पाउंड का भुगतान करने पर सहमत हुआ है। एशिया केंद्रित ऋणदाता ने कहा कि एसवीबी यूके के पास लगभग 5.5 बिलियन पाउंड का ऋण और लगभग 6.7 बिलियन पाउंड जमा था। एचएसबीसी के मुख्य कार्यकारी नोएल क्विन ने कहा, यह अधिग्रहण ब्रिटेन में हमारे व्यवसाय के लिए उत्कृष्ट रणनीतिक समझ में आता है।

यह हमारे वाणिज्यिक बैंकिंग फ्रैंचाइज़ी को मजबूत करता है और यूके और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रौद्योगिकी और जीवन-विज्ञान क्षेत्रों सहित अभिनव और तेजी से बढ़ती फर्मों की सेवा करने की हमारी क्षमता को बढ़ाता है।

(शेयर मंथन, 13 मार्च 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"