बाल्को यानी भारत एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO) ने सेरेनटिका रिन्युएबल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार का ऐलान किया है। बाल्को ने यह करार हाइब्रिड रिन्युएबल पावर के ऑपरेशंस को सोर्स यानी खरीदने के लिए किया है।
इसके लिए कंपनी एक स्पेशल परप्स व्हीकल यानी एसपीवी (SPV) का गठन करेगी। करार के तहत खरीदी गई रिन्युएबल्स एनर्जी का कंपनी छत्तीसगढ़ में एल्युमीनियम ऑपरेशंस के लिए करेगी। आपको बता दें कि बाल्को माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता की सब्सिडियरी है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक,बाल्को ने SRIPL की सब्सिडियरी की स्पेशल परप्स व्हीकल के जरिए पावर डिलीवरी एग्रीमेंट यानी पीडीए (PDA) के लिए करार किया है।
इस करार के तहत बाल्को 105 मेगा वाट हाइब्रिड रिन्युएबल पावर की खरीद अपने छत्तीसगढ़ स्थित एल्युमीनियम ऑपरेशंस के लिए करेगी। इस प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग 70:30 के अनुपात में होगा। इसका मतलब 70 फीसदी डेट और 30 फीसदी इक्विटी के जरिए फंडिंग होगी। आपको बता दें कि एसपीवी (SPV) में बाल्को की हिस्सेदारी 26 फीसदी की होगी। हाइब्रिड एनर्जी प्रोजेक्ट कैप्टिव मॉडल पर बनेगी और इसे बीओओ (BOO) यानी बिल्ड, ओन और ऑपरेट के आधार पर चलाया जाएगा। पावर डिलीवरी एग्रीमेंट की अवधि प्रोजेक्ट के शुरू होने की तारीख से 25 साल के लिए होगी। अनुमान के मुताबिक एसपीवी (SPV) के पावर डिलीवरिंग का काम 24 महीनों के भीतर शुरू होने की उम्मीद है। वेदांता के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से कंपनी के एल्युमीनियम इकाई को लगातार पावर की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
(शेयर मंथन, 5 अप्रैल, 2023)
Add comment