ब्रिटेन की बाइक बनाने वाली कंपनी ट्रायंफ (Triumph) ने अपने भारतीय कारोबार को बजाज ऑटो को ट्रांसफर कर दिया है। ट्रायंफ ने भारतीय कारोबार के बिक्री और मार्केटिंग राइट्स बजाज ऑटो को ट्रांसफर कर दिया है। दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि साल 2023 यानी इसी साल मिड साइज की बाइक बाजार में उतारेगी।
यह बजाज ऑटो के चाकन इकाई में मैन्युफैक्चर किया जाएगा। दोनों कंपनियों ने 2020 में रणनीतिक करार का ऐलान किया था। इस करार के तहत दोनों कंपनियों ने योजना बनाई थी कि एक मिड साइज की ट्रायंफ मोटरसाइकिल बाजार में उतारी जाए। बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा कि इस करार के तहत ट्रायंफ के पास पोर्टफोलियो के विस्तार होने पर अपने कारोबार को बढ़ा सकेंगे।
राकेश शर्मा के मुताबिक कंपनी एक्सक्लूसिव ट्रायंफ स्टोर की संख्या में तेजी से विस्तार करेगी। कंपनी की यह रणनीति जल्द बाजार में आने वाली मोटरसाइकिल को देखकर लिया गया है। करार के तहत फिलहाल ट्रायंफ मोटरसाइकिल के 15 डीलरशिप का प्रबंधन बजाज ऑटो करेगी, हालाकि यह एक्सक्लूसिव ब्रांड के तहत ही काम करेगी। साथ ही इसके स्टैंडर्ड यानी मानकों को ट्रायंफ के अनुरुप ही रखा जाएगा। ट्रायंफ मोटरसाइकिल के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर पॉल स्ट्राउड ने कहा कि यह करार बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस करार को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। हम कंपनी की वृद्धि को बजाज ऑटो के साथ करार के जरिए हासिल कर सकते हैं। बजाज ऑटो की अगले 2 साल में 120 शहरों में ट्रायंफ डीलरशिप खोलने की योजना है।
(शेयर मंथन, 10 अप्रैल, 2023)
Add comment