शेयर मंथन में खोजें

तिमाही आधार पर टीसीएस का मुनाफा 5 फीसदी बढ़ा

आईटी (IT) सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस (TCS) यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का चौथी तिमाही में मुनाफे में 5% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर पिछली तिमाही के 10846 करोड़ रुपए के मुकाबले 11392 करोड़ रुपए दर्ज हुआ है। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी की आय में 1.6% की मामूली बढ़ोतरी देखी गई है।

कंपनी की डॉलर आय में 1.7% की वृद्धि दर्ज हुई है और यह 707.5 करोड़ से बढ़कर 719.5 करोड़ रुपए रही है। कंपनी के EBIT में 1.4% की बढ़त दर्ज हुई है और यह 14284 करोड़ रुपए से बढ़कर 14488 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं मार्जिन बिना बदलाव के 24.5% पर बरकरार रहा है। सालाना आधार पर कॉन्सटेंट करेंसी आय में 10.7% की वृद्धि रही है। पिछली तिमाही में यह 13.5% था। के कीर्तिवासन 1 जून 2023 से प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभालेंगे। खास बात यह रही कि चौथी तिमाही में कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 1000 करोड़ डॉलर रहा जो अभी तक का सबसे ज्यादा ऑर्डर रहा। उत्तरी अमेरिका में कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 500 करोड़ डॉलर, वहीं बीएफएसआई सेगमेंट में कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 300 करोड़ डॉलर तो वहीं रिटेल सेगमेंट में कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 130 करोड़ डॉलर रहा है।


कंपनी के एट्रिशन दरों में तिमाही आधार पर कमी आई है और यह 21.3% से घटकर 20.1% रहा है। चौथी तिमाही में 821 नए कर्मचारियों को कंपनी में शामिल किया गया। कंपनी ने 24 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के रिटेल और सीपीजी सेगमेंट में 13%, लाइफ साइंस, हेल्थकेयर सेगमेंट में 12.3%, टेक्नोलॉजी ऐंड सर्विसेज सेगमेंट 9.2%, बीएफएसआई सेगमेंट (BFSI) 9.1%, मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में 9.1% और कम्यूनिकेशन और मीडिया में 5.3% की वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी के यूके कारोबार में 17%, उत्तरी अमेरिका 9.6%, कंटीनेन्टल यूरोप 8.4%, भारत 13.4%, लैटिन अमेरिका 15.1%, मिडिल-ईस्ट ऐंड अफ्रीका 11.3% और एशिया पैसेफिक में 7.5% की बढ़ोतरी देखी गई है।

 

(शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"