फार्मा कंपनी इप्का लैब के बोर्ड ने शेयर खरीद समझौते (SPA) यानी शेयर परचेज एग्रीमेंट को लेकर मंजूरी दी है । यह मंजूरी यूनिकेम लैब में 33.38 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण करेगी। इसके लिए इप्का लैब यूनिकेम लैब
को 1034.06 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।
इस समझौते के तहत 21 रुपये पेड अप इक्विटी शेयर के भाव पर 2.35 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण करेगी। यह यूनिकेम लैब के इक्विटी शेयर कैपिटल के 33.38% हिस्से के बराबर है। यह हिस्सेदारी प्रोमोटर्स शेयरधारक से 440 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदेगी। इसके अलावा निदेशक मंडल ने यूनिकेम लैब के पब्लिक शेयरधारकों के लिए ओपन ऑफर को भी मंजूरी दी है ताकि 26% हिस्से का अधिग्रहण कर सके। कंपनी को को 440 रुपये के भाव से 26% हिस्से के लिए 805.44 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।
यूनिकेम लैब का गठन 1944 में सोल प्रॉपराइटरशिप के तौर पर स्वर्गीय अमृत मोडी (Amrut Mody) ने किया था। यूनिकेम लैब एक अंतरराष्ट्रीय, इंटीग्रेटेड और स्पेश्यालिटी फार्मास्यूटिकल कंपनी है। कंपनी बड़ी संख्या में फार्मा और फार्मास्यूटिकल फॉर्मूलेशन तैयार करती है। इसके साथ जेनरिक का भी उत्पादन करती है। कंपनी का ज्यादातर कारोबार अमेरिका और यूरोप में है। यूनिकेम के फॉर्मूलेशन इकाई गोवा, गाजियाबाद और हिमाचल प्रदेश के बद्दी में है। वहीं कंपनी का एपीआई (API) मैन्युफैक्चरिंग इकाई महाराष्ट्र के रोहा, मध्य प्रदेश के पीथमपुर और महाराष्ट्र के कोल्हापुर में है। इप्का लैब के इस शेयर अधिग्रहण का फैसला बाजार को पसंद नहीं आया और शेयर बीएसई (BSE) पर 10.22% गिर कर 741.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 25 अप्रैल, 2023)
Add comment