आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर 802.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफे 134.2% बढ़ा है और यह 342.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 802.6 करोड़ रुपये
हो गया है। बैंक ने न केवल तिमाही आधार पर बल्कि सालाना आधार पर अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया है।
वहीं ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) में 34.7% की बढ़ोतरी हुई है। ब्याज से शुद्ध आय 2669.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 3596.7 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर बैंक के प्रोविजन में 30.5% की बढ़ोतरी हुई है। प्रोविजन 369.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 482.4 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन में 7.1 फीसदी की वृद्धि हुई है। प्रोविजन 450.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 482.4 करोड़ रुपये हो गया है। लोन एडवांसेज में 24.4 फीसदी की बढ़ोतरी तो जमा वृद्धि 46.8 रही है। वहीं कासा यानी सीएएसए (CASA) रेश्यो 48.44 फीसदी से बढ़कर 49.77 फीसदी हो गई है। सकल एनपीएए (GNPA) 2.96% से घटकर 2.51% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए (NNPA) 1.03% से घटकर 0.86% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही आधार पर 6.13 फीसदी से बढ़कर 6.41 फीसदी हो गया है। बैंक ने 5000 करोड़ रुपये के फंड जुटाने को भी मंजूरी दी है।
(शेयर मंथन, 30 अप्रैल, 2023)
Add comment