चौथी तिमाही में टाइटन के स्टैंडअलोन मुनाफे में करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई हैं। पिछले साल के 491 करोड़ रुपये के मुकाबले 734 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है।
कंपनी की आय में 33 फीसदी की वृद्धि हुई है। स्टैंडअलोन आय 7,276 करोड़ रुपये से बढ़कर 9704 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के एबिट यानी EBIT 37 फीसदी बढ़कर 1,053 करोड़ रुपये हो गया है। वही EBIT मार्जिन 12% रहा। ज्वैलरी कारोबार से आय में 24 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 7576 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय कारोबार में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं वेडिंग सेगमेंट में वृद्धि की मजबूत वापसी हुई है। इस सेगमेंट का EBIT 13.2 फीसदी बढ़कर 997 करोड़ रुपये हो गया है। वॉचेज और वियरेबल्स सेगमेंट से आय में सालाना आधार पर 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 652 करोड़ रुपये से बढ़कर 871 करोड़ रुपये हो गया है। इसके पीछे एनालॉग वॉच और वियरेबल्स की बिक्री में कई गुना बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने 10 लाख से ज्यादा स्मार्टवाचेज की बिक्री की है। इस तिमाही में टाइटन देश के टॉप 5 स्मार्टवॉच बेचने वाली कंपनी में शामिल हो गई है। आईकेयर कारोबार की आय में 25 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 134 करोड़ रुपये से बढ़कर 165 करोड़ रुपये हो गया है। चौथी तिमाही में ज्वेलरी रिटेल आउटलेट की संख्या 763 है। कंपनी के ब्रांड की 253 शहरों में पहुंच है। ज्वेलरी कारोबार में 7% की हिस्सेदारी है। वॉचेज और वियरेबल्स की पहुंच 306 शहरों तक है। कंपनी की 5 मैन्युफैक्चरिंग और एसेम्बली इकाई है। आई केयर में रिटेल स्टोर नेटवर्क की संख्या 901 है और 352 शहरों में पहुंच है।
(शेयर मंथन 3 मई,2023)
Add comment