सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ग्रिडको यानी जीआरआईडीसीओ (GRIDCO ) के साथ पावर सेल एग्रीमेंट यानी पीएसए (PSA) किया है। सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एसईसीआई (SECI) 600 मेगा वाट विंड एनर्जी आपूर्ति करेगी। यह आपूर्ति ओडिशा की ट्रांसमिशन कंपनी ग्रिडको को करेगी। यह जानकारी नई ऐवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने दी है।
एसईसीआई के साथ यह करार इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम यानी आईएसटीएस (ISTS) के तेरहवें चरण के तहत 600 मेगा वाट विंड पावर की सप्लाई के लिए है। यह ट्रांसमिशन कनेक्टेड विंड पावर प्रोजेक्ट सिस्टम के तहत की जाएगी। आपको बता दें कि इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम यानी आईएसटीएस एक ऐसी योजना है जिसके तहत बिजली की सप्लाई ज्यादा रिन्युएबल एनर्जी उत्पन करने वाले राज्यों से कम ऊर्जा उत्पादन करने वाले राज्यों को दी जाती है। ओडिशा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने ग्रिडको की ओर से 600 मेगा वाट के विंड पावर खरीद को पहले ही सैद्धांतिक मंजूरी दे चुकी है। एसईसीआई एक नोडल एजेंसी के तौर पर काम करती है जिसका काम देशभर में रिन्युएबल प्रोजेक्ट्स को लागू करने की जिम्मेदारी है। वहीं ग्रिडको फिलहाल ओडिशा में चार कंपनियों के लिए भारी मात्रा में एनर्जी की खरीद बिक्री का काम कर रही है। साथ ही मांग सेअधिक एनर्जी को ट्रेडर्स के जरिए पावर के एक्सचेंज को पड़ोसी राज्यों को देने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
(शेयर मंथन, 11 जून, 2023)
Add comment