शेयर मंथन में खोजें

सीएमएस (CMS) इन्फो के प्रोमोटर ने बेची 14 फीसदी की हिस्सेदारी

 सीएमएस (CMS) इन्फो सिस्टम के प्रोमोटर ने 14 फीसदी की हिस्सेदारी बेची है। प्रोमोटर ने 14 फीसदी की हिस्सेदारी बेचकर 638 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आपको बता दें कि सियॉन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स कंपनी का प्रोमोटर है जिसने हिस्सेदारी बेची है। प्रोमोटर ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए हिस्सेदारी बेची है।

सीएमएस इन्फो सिस्टम्स के शेयर खरीदारों में वैल्यूक्वेस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, एसबीआई (SBI) म्यूचुअल फंड (MF), आईआईएफएल एमएफ (IIFL MF), 360 One MF, Norges Bank और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी शामिल हैं। एनएसई (NSE) पर बल्क डील से जुड़े आकड़ों के मुताबिक सियॉन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स ने 2.12 करोड़ शेयरों की बिक्री की है। यह कंपनी के कुल हिस्से के 13.7% फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।शेयरों की बिक्री 300.23 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई है। यह करीब 637.68 करोड़ रुपये के बराबर है। सियॉन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स की हिस्सेदारी 60.24 से घटकर 46.54 रह गई है। शुक्रवार को एनएसई पर कंपनी का शेयर 6.02% गिर कर 307 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। सियॉन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया की सहयोगी कंपनी है। आपको बता दें कि कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस इन्फो सिस्टम दिसंबर 2021 में एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हुई थी। कंपनी ने1100 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लाई थी।

(शेयर मंथन, 11 जून, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"