एचएसबीसी (HSBC) इंडिया ने टाटा मोटर्स के साथ करार का ऐलान किया है। बैंक ने यह करार बिजली से चलने वाली गाड़ियों के लिए लोन उपलब्ध कराने के किया गया है। कंपनी कॉरपोरेट में काम करने वाले कर्मचारियों को आसानी से बिजली से चलने वाली गाड़ियों को खरीदने के लिए लोन मुहैया कराएगी।
इस करार के तहत एचएसबीसी में सैलरी खाता रखने वालों टाटा मोटर्स की EV कार खरीदने के लिए टेलर मोड लोन के लिए आवेदन दे सकेंगे। यही नहीं इस करार के तहत ग्राहक जीरो डाउन पेमेंट के साथ भी लोन के लिए आवेदन दे सकेंगे। इसके अलावा ग्राहकों को प्रोसेसिंग शुल्क कम, डॉक्यूमेंटेशन चार्ज शून्य के अलावा दूसरी सुविधाओं के साथ लोन की सुविधा को आसान किया गया है। कंपनी इसके साथ ग्राहकों को एक अलग फायदा भी देगी। इस लोन के विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को स्पेशल एसेसरीज किट भी देगी जो टाटा मोटर्स से EV की खरीद करेंगे। कंपनी देशभर में तेजी से बिजली से चलने वाली गाड़ियों के अपनाने के चलन को भुनाने में लगी है। अनुमान के मुताबिक 85000 बिजली से चलने वाली गाड़ियों में टाटा मोटर्स इस सेगमेंट में लीडर बना हुआ है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर गाड़ियों और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि कंपनी के नए जमाने की गाड़ियां ग्राहकों को चुनने का विकल्प दे रही है जिससे वे अपने उद्देश्यों की पूर्ति कर सकें। HSBC India के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हितेंद्र दवे ने कहा कि यह करार कंपनी के विजन और सतत बदलाव के साथ नेट जीरो इकोनॉमी की ओर बढ़ने में मददगार साबित होगा।
(शेयर मंथन, 12 जून, 2023)
Add comment