वेंचर कैपिटल कंपनी सिकोईया कैपिटल ने गो फैशन में अपनी समूची हिस्सेदारी बेच दी है। सिकोईया कैपिटल ने 10.18 फीसदी की पूरी हिस्सेदारी गो फैशन में बेच दी है। सिकोईया कैपिटल ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन यानी खुले बाजार के लेनदेन के जरिए यह हिस्सेदारी बेची है। हिस्सा बिक्री से सिकोईया कैपिटल को 625 करोड़ रुपये की रकम मिली है।
अमेरिका आधारित सिकोईया कैपिटल ने अपने सहयोगी कंपनी सिकोईया कैपिटल इंडिया इन्वेस्टमेंट IV ने गो फैशन (इंडिया) में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है। वहीं इसके खरीदारों में सोसायटी जनरल, कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी फंड 223, आईसीआईसीआई (ICICI) प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और बीएनपी (BNP) पारिबास आर्बिट्राज शामिल हैं। सिकोईया कैपिटल इंडिया इन्वेस्टमेंट्स-IV ने 54,98,875 (करीब 54.9 लाख) शेयरों की बिक्री की है। शेयरों की बिक्री 1,136.10 रुपये के औसत भाव पर हुई है। एनएसई (NSE) पर उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के मुताबिक कुल 624.72 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री हुई है। मार्च तिमाही के अंत तक सिकोईया कैपिटल के पास करीब 55 लाख शेयर थे, जो 10.18 फीसदी के बराबर थे। गो फैशन बीएसई और एनएसई पर नवंबर 2021 में लिस्ट हुई थी। कंपनी ने 1,013.6 करोड़ रुपये के लिए IPO लाई थी। कंपनी का शेयर एनएसई पर 4.86 फीसदी गिर कर 1,136.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। गो फैशन महिलाओं के बॉटम वियर उत्पादों के डेवलपमेंट, डिजाइन, सोर्सिंग, मार्केटिंग और रिटेलिंग का काम गो कलर्स ब्रांड के तहत करती है।
(शेयर मंथन, 12 जून, 2023)
Add comment