सरकारी कंपनी एसजेवीएन (SJVN) यानी सतलज जल विद्युत निगम को 200 मेगा वाट विंड एनर्जी के लिए ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 1400 करोड़ रुपये है। यह ऑर्डर कंपनी की सब्सिडियरी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी को मिली है। कंपनी ने यह ऑर्डर टैरिफ आधारित कंपीटिटिव बिडिंग के जरिए यह ऑर्डर जीता है।
200 मेगा वाट के लिए यह बोली सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने मंगाई थी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी विंड पावर प्रोजेक्ट को ईपीसी (EPC) यानी इंजीनियरिंग,प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन) कॉन्ट्रैक्ट के तहत भारत में कहीं भी विकसित कर सकती है। इस प्रोजेक्ट पर अनुमानित लागत करीब 1400 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी, एसजेवीएन की सब्सिडियरी है, जो टैरिफ आधारित कंपीटिटिव बिडिंग में भाग लेती है।
कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से फेज-XIV के तहत देश में कनेक्टेड विंड पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए प्रोजेक्ट में भाग ले रही है। यह प्रोजेक्ट 1200 मेगा वाट आईएसटीएस (ISTS) यानी इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम को लेकर है जिसमें कनेक्टेड विंड पावर प्रोजेक्ट्श शामिल हैं। एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी को 200 मेगा वाट के विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को 3.24 रुपये प्रति इकाई की दर से बिजली आपूर्ति करनी होगी। इसे बीओओ (BOO) बेसिस यानी बिल्ड ओन ऐंड ऑपरेट के आधार पर चलाया जाएगा। सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) जारी होने के बाद पावर सेल एग्रीमेंट (PSA) लागू माना जाएगा। प्रोजेक्ट से सालाना 578.16 मिलियन इकाई बिजली के उत्पादन होने की उम्मीद है। अगले 25 साल में 14,454 मिलियन इकाई पावर उत्पादन होने की उम्मीद है। रिक्वेस्ट फॉर सॉल्यूशन यानी आरएफएस (RFS) के मुताबिक प्रोजेक्ट को परचेज सेल एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होने के बाद 24 महीने में पूरा करना होगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से 7.08 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। एसजेवीएन का शेयर बीएसई पर 0.71% पर 38.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 13 जून, 2023)
Add comment