जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए से दवा के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी को वैरेनिसिलिन टैबलेट के जेनरिक दवा के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली है। कंपनी को दवा के उत्पादन और बिक्री के लिए अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से मंजूरी मिली है।
यह दवा 0.5 मिली ग्राम और 1 मिली ग्राम क्षमता में मौजूद होगी। दवा के लिए मंजूरी मिलते ही कंपनी जल्द ही इसे बाजार में उतारेगी। इस दवा का इस्तेमाल धूम्रपान की आदत को छुड़ाने के लिए किया जाता है। इस दवा का उत्पादन ग्रुप के अहमदाबाद स्थित स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) यानी विशेष आर्थिक क्षेत्र की फॉर्मूलेशन इकाई में किया जाएगा। इस दवा का अमेरिकी बाजार में सालाना करीब 50.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर का कारोबार है। कंपनी को यूएसएफडीए से डाइक्लोफिनाक सोडियम दवा को अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी को दवा की बिक्री के लिए मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल सूजन और अर्थराइटिस के इलाज में किया जाता है। इस दवा का अमेरिका में 1.3 करोड़ डॉलर का सालाना कारोबार है। कंपनी का शेयर 1.20% चढ़ कर 516.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 13 जून, 2023)
Add comment