ऑटो कंपोनेट का उत्पादन करने वाली कंपनी संवर्धना मदरसन की अंतरराष्ट्रीय सब्सिडियरी ने एक फ्रांस की कंपनी का अधिग्रहण करेगी। अंतरराष्ट्रीय सब्सिडियरी संवर्धना मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप बीवी (BV) सीरमा एंटरप्राइज एसएएस (SAS) का पूरी तरह अधिग्रहण करेगी।
कंपनी की सब्सिडियरी ने 72 लाख यूरो यानी करीब 65 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर अधिग्रहण करेगी। संवर्धना मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप बीवी (BV) ने सीरमा एंटरप्राइज एसएएस के अधिग्रहण के लिए करार किया है। सब्सिडियरी यह हिस्सेदारी फ्रांस की कंपनी विंसी एनर्जीज से खरीदेगी। आपको बता दें कि सीरमा एंटरप्राइज एयरोस्पेस, शिपबिल्डिंग और इससे जुड़े उद्योगों के लिए काम करती है। इस कंपनी का अधिग्रहण 65 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर किया जा रहा है। कंपनी का अधिग्रहण के पीछे मकसद एयरोस्पेस ओईएम (OEM) यानी ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर्र बनना है। इस अधिग्रहण से कंपनी की वृद्धि में तेजी आएगी। इससे कंपनी के कारोबार में डायवर्सिफिकेशन देखने को मिलेगा। इलेक्ट्रिकल वायरिंग ऐंड इन्टरकनेक्ट सिस्टम यानी ईडब्लूआईएस (EWIS), शिपबिल्डिंग और दूसरे संबंधित उद्योगों की तरफ कारोबार बढ़ेगा। कंपनी अपने मौजूदा एयरो स्ट्रक्चर कंपोनेंट्स सहित दूसरे कारोबार में विस्तार करेगी। अधिग्रहण कंपनी की ग्रोथ रणनीति के मुताबिक है। साथ ही कंपनी के मौजूदा वायरिंग क्षमता के साथ तालमेल भी खाती है।
इस अधिग्रहण से कंपनी शिपबिल्डिंग और इससे जुड़े दूसरे कारोबार में प्रवेश करेगी। साल 2022 में सीरमा एंटरप्राइज का टर्नओवर 1.14 करोड़ यूरो रहा था।
(शेयर मंथन, 15 जून, 2023)
Add comment