शेयर मंथन में खोजें

एचसीएल टेक का माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार विस्तार

भारत की आईटी सर्विसेज कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) कंपनी और दुनिया की तकनीक के क्षेत्र की बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने रणनीतिक करार के विस्तार का ऐलान किया है। इस करार का मकसद कंपनियों को जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का इस्तेमाल कर कारोबार में बढ़ोतरी के लिए संयुक्त स्तर पर सॉल्यूशंस विकसित करेगी।

 एचसीएल टेक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का गठन करेगी। इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का मकसद औद्योगिक क्षेत्र की जरुरतों को देखकर सॉल्यूशंस विकसित किया जाएगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें व्यक्तिगत जरुरतों को देखकर सॉल्यूशंस विकसित किया जाएगा। साथ ही आंकड़ों के आधार पर ग्राहकों के अनुभव को भी बेहतर करने में मददगारहोगा। वहीं फैसले लेने की प्रक्रियाओं में सुधार से कारोबार वृद्धि की गति में तेजी आएगी। एचसीएल टेक के अपने इंडस्ट्री के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता और माइक्रोसॉफ्ट के एज्यूर (Azure) ओपन एआई सर्विस के इनोवेटिव सॉल्यूशंस से ग्राहक को फायदा मिलेगा। इससे कर्मचारियों की उत्पादकता भी बढ़ेगी। इसके साथ ही आईटी ऑपरेशंस बेहतर होने, अप्लीकेशन डेवलपमेंट के साथ कारोबारी प्रक्रियाएं भी बेहतर होंगी। एचसीएल टेक और माइक्रोसॉफ्ट ने कारोबार का विस्तार किया है ताकि इनोवेशन में बढ़ोतरी के अलावा जेनरेटिव एआई को बढ़ावा दिया जा सके। एचसीएल टेक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में कौशल विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी यह काम सभी कारोबार के लिए करेगी। इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एचसीएल टेक को प्रस्ताव दिया है जिसके तहत कंपनी के 10,000 इंजीनियर्स औरआर्किटेक्टस को एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में प्रशिक्षण देगी। इसके अलााव एचसीएल टेक की माइक्रोसॉफ्ट 365 और वीवा कैपिलोट (Viva Copilot) के जरिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी लाने की योजना है।

(शेयर मंथन, 15 जून, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"