शेयर मंथन में खोजें

पहली तिमाही में जेएस डब्लू (JSW) स्टील का मुनाफा 189% बढ़ा

स्टील का उत्पादन करने वाली निजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जेएस डब्लू (JSW) स्टील के मुनाफे में जबर्दस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 189% बढ़ा है।

कंपनी का मुनाफा 839 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,428 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी की आय में 11 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी की आय 38,086 करोड़ रुपये से बढ़कर 42,210 करोड़ हो गई है। कंपनी का कामकाजी मुनाफे 4,292 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,046 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का मार्जिन तिमाही आधार पर 16.7% जबकि सालाना आधार पर 11% से बढ़कर 16.91% के स्तर पर आ गया है।
पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर क्रूड स्टील का उत्पादन सालाना आधार पर 11 बढ़कर 64.3 लाख टन रहा, वहीं तिमाही आधार पर उत्पादन में 2% की कमी आई है। कंपनी ने इकाई को तय समय के मुताबिक कुछ समय के लिए बंद रखा था इसलिए औसत तौर पर क्षमता का इस्तेमाल पिछले साल के 96% के मुकाबले 92% रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल पहली तिमाही में स्टील की बिक्री 27% बढ़कर 57.1 लाख टन रहा है। कंपनी का टैक्स खर्च 442 करोड़ रुपये से बढ़कर 1052 करोड़ रुपये हुआ है। वहीं पहली तिमाही में वित्त वर्ष 2024 के लिए तय पूंजीगत खर्च 18,800 करोड़ रुपये में से 4,094 करोड़ का खर्च हुआ है।

कंपनी के 5 एमटीपीए (MTPA) क्षमता वाले ब्राउनफील्ड इकाई का विस्तार अच्छा चल रहा है और वित्त वर्ष 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। बीएसपीएल (BSPL) फेज-II का विस्तार मार्च तक पूरा होगा    
FY24 में बिक्री 2.50 करोड़ टन और उत्पादन 2.63 करोड़ टन रहने का अनुमान है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.63% गिर कर 786.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 22 जुलाई,2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"